अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

मौसम खबर: कबीरधाम समेत अन्य जिलों में दिनभर हुई बारिश, मैकल पर्वत पर बादलों का सुनहरा शृंगार

मौसम विभाग रायपुर ने कबीरधाम समेत 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चेतावनी का असर कबीरधाम जिले में देखने को मिला। कबीरधाम जिले में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। पंडरिया के वनांचल क्षेत्र में कम बारिश हुई, लेकिन वनांचल सहित मैदानी क्षेत्रों में शनिवार सुबह से तेज हवा और बारिश शुरू  हुई। पूरे दिन हल्की बारिश होती रही। वहीं वनांचल के मैकल पर्वत शृंखला पर बादल उलझते रहे। ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानों बादलों ने पहाड़ों का शृंगार किया है। कवर्धा तहसील क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश हुई |

अनुमान से अधिक वर्षा
इस मानसून कबीरधाम जिले में अब तक अनुमान से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिले में कुल 814.3 मिमी औसत वार्षिक बारिश का अनुमान है, लेकिन अब तक 877.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जो कि कुल वार्षिक अनुमान का आठ फीसदी ज्यादा है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक गहरा अवदाब उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। यह लगातार पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। मानसून द्रोणिका सक्रिय होने की वजह से छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर अति बारिश की संभावना है।

Related Articles

Back to top button