अपना जिलाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशल

CGBSE Result 2025: 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट कल हो सकते हैं जारी,

परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी पूरी, शीर्ष आदेश का इंतजार"

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद अब उनके परीक्षा परिणाम 7 मई 2025 को जारी होने की संभावना जताई जा रही है। माशिमं (माध्यमिक शिक्षा मंडल) ने बोर्ड परीक्षा के नतीजों की पूरी तैयारी कर ली है और अब केवल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अंतिम निर्देश का इंतजार किया जा रहा है।

मई के पहले सप्ताह में ही रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी। अब संभावना है कि बुधवार, 7 मई को सुबह बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं।

कैसे चेक कर सकेंगे छात्र अपना रिजल्ट?
छात्र अपना परिणाम CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

रिजल्ट के बाद मिलेगी मार्कशीट
ऑनलाइन परिणाम देखने के बाद छात्र अपने स्कूल से मूल अंकसूची प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी और टॉपर्स को राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने की संभावना है।

बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्र शामिल
इस वर्ष CGBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल मिलाकर लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया है। सभी की निगाहें अब रिजल्ट पर टिकी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button