कबीरधाम विशेष

जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा डिप्टी कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया

बेमौसम बारिस से किसानो की चने, तुवर, मसूर, लाकड़ि, गेहूं सभी प्रकार की रवि फसल क्षति हुई है उसका प्रधानमंत्री फसल बीमा के माध्यम से सर्वेक्षण करा कर जल्द से जल्द मुंआजा राशि प्रदान करने एवं धान ख़रीदी के समय सीमा को बढ़ाने के सम्बंध में

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शयाम बिहारी जयसवाल के निर्देश में जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसान हितार्थ के चार विषयों को लेके छत्तीसगढ़ प्रदेशभर मे कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौप कर धान खरीदी का तिथि बढाने की मांग एवं फसल बीमा की राशि जल्द जल्द से प्रदान करने एवं अन्य दो विषय को लेके ज्ञापन सौंपा गया
जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा भुनेश्वर चन्द्राकर ने राज्य सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की राज्य की काग्रेस सरकार किसानों के प्रति सजग नहीं है प्रदेश भर में हुए बेमौसम बारिस ओलावृष्टि से लाखों मेट्रिक टन धान उचित रखरखाव के अभाव में सड़ गया है सोसाइटी से धान का सही समय पर उठाव नहीं होना राज्य सरकार की लापरवाही को दर्शाती है राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जिले के किसान भाइयों को 6- 4 राजस्व क्षति पूर्ति की राशि एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा के माध्यम से जल्द से जल्द मुआजा की राशि प्रदान कर किसान हित को देखते हुए निर्णय ले जिले के चारों ब्लॉक के किसान भाइयों को असमय बारिश एवं ओला के गिरने से जो रवि फसल की बर्बादी हुई है इसका ग्राम सेवक , बीमा कम्पनी एवं पटवारी के माध्यम से प्रतिवेदन तैयार करने तात्काल आदेश जारी करे साथ ही जिले के हजारों किसान भाई जिनका टोकन नही कटा है उन किसान भाइयों का धान ख़रीदी करने के लिए समय सीमा को बढ़ाया जाए राज्य सरकार की किसान विरोधी नीति के कारण वंचित ना रहे इसके लिए किसान मोर्चा सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है आज लाखों टन धान खुले मे रखा हुआ है और सड गया यह अन्नदाता का घोर अपमान है बेमौसम बारिश के चलते प्रदेश भर में धान खरीदी बंद रहा धान खरीदी का मियाद 30 जनवरी को पूरा हो जाएगा जिससे सभी पंजीकृत किसानों का धान बेच पाना असंभव सा है इस परिस्तिथि को देखते हुए समय सीमा को 15 फ़रवरी तक बढ़ाया जाए इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा अनिल कुमार सिंह, जिलाउपाध्यक्ष जसवीदर बग्गा, जिला मीडिया प्रभारी बसंत नामदेव, जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक बिंदा चंद्रवंशी, नंद श्रिवास, गौरिशंकर बंजारे द्वारा किसान हितार्थ को देखते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button