कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

पुलिस की कार्रवाई:जेब खर्च के लिए पैसे नहीं देने पर पिता से झगड़ा कर घर छोड़ा, हैदराबाद में मिला

सिंघनपुरी थाना क्षेत्र से लापता हुए एक युवक को पुलिस ने हैदराबाद से ढूंढ कर वापस लाया है। पूछताछ में पता चला कि युवक के पिता उसे जेब खर्च के लिए पैसे नहीं देता था। इसी बात को लेकर 11 जनवरी को उसका अपने पिता से झगड़ा हुआ और वह घर छोड़कर चला गया।

देर शाम तक तब युवक वापस घर नहीं आया, तो परिजन को चिंता हुई। उन्होंने अपने बेटे के दोस्तों, पड़ोसियों व रिश्तेदारों के यहां पता किया, लेकिन वह नहीं मिला। थक- हारकर पीड़ित परिजन थाने गए और बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस तुरंत हरकत में आई और युवक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाला। मोबाइल बंद होने से लोकेशन पता नहीं चल पा रहा था। तभी युवक ने अपने एक रिश्तेदार को कॉल करने मोबाइल ऑन किया। उसे बताया कि वह रायपुर में है। मोबाइल ऑन होने पर साइबर सेल की मदद से युवक का लोकेशन हैदराबाद में होना पता चला। टीआई आनंद शुक्ला ने टीम गठित कर तुरंत हैदराबाद भेजा, जहां से युवक को ढूंढ निकाला।

Related Articles

Back to top button