भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ,प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने किया संबोधित

कवर्धा/ भारतीय जनता पार्टी ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया यूथ क्लब भवन में आवासीय प्रशिक्षण रखा गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी जिला प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्र हित में समय-समय पर बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है , जिनमें किसानों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कृषि क्षेत्र में किसानों के विकास के लिए बहुत ही क्रांतिकारी साबित हुई है । ऐसी ही बहुत सारे योजनाओं की शुरुआत की गई है,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग , पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई है ।प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत दो स्तरों पर की गई है पहली ग्रामीण और दूसरी शहरी योजना के तहत वो व्यक्ति जिनके पास पक्का मकान नहीं है उन्हें सरकार के द्वारा सब्सिडी उपलब्ध कराया जाता है ताकि वह अपना मकान बना सके,प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा सभी जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य के ऊपर 5 लाख रुपए का सालाना बीमा दिया जाता है ।


भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर को प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश फिर विश्वगुरु की भूमिका में आगे बढ़ चला है, जिसका परिणाम है कि आज पूरा विश्व भारत को महाशक्ति के रूप में मान रहा है. ये भारतीय राजनीति का युगांतकारी परिवर्तन है. उन्होंने कहा कि श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में युगांतकारी परिवर्तन आया है। उनके कार्यकाल में पांच करोड़ गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठा है। उन्होंने श्री मोदी के व्यक्तित्व की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा कि श्री मोदी एक बहुत धैर्यवान श्रोता हैं। वह सबकी बात बहुत ध्यान से सुनते हैं और उस पर रचनात्मक काम करते हैं।


ज्ञात है कि भारतीय जनता पार्टी ने तीन दिवसीय वासी कार्यशाला प्रशिक्षण युद्ध कलब भवन में रखा,जिसमे उद्घाटन सत्र मंत्री भाजपा उषा टावरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 8 साल बेमिसाल वर्षो में अंत्योदय पहल किया है जो जन जन तक हर योजना जनता तक पहुंची है जिससे हर क्षेत्र में हर वर्ग के लोगो को लाभान्वित किया है।
भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण विभाग जिला प्रशिक्षण शिविर के तृतीय सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया दुर्गेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया संबंधित सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी देते हुए सोशलमीडिया का भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति और सिद्धांतों और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार हेतु सोशलमीडिया का उपयोग करने की बात कही।
भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देन है,भारत सरकार भारत की विचारधारा शक्तिशाली है, भारत अपनी नीतियों से आत्मनिर्भर बना है। आज विदेश में भारत को विशेष महत्व दिया जाता है। भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के अंत्योदय के साथ भारत की विचारधारा को बदलकर समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के लिए विकास योजनाएं बनाकर उसे आगे बढ़ाने का काम किया है।



भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण वर्ग शिविर के षष्टम सत्र में पूणेंद्र सिन्हा ने बताया हमारा विचार परिवार के विषय में अपनी बातें रखीजहाँ श्रेष्ठ और संस्कारवान् कार्यकर्ता तैयार किये जाते हैं। ये ही कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर देश हित में कार्य करते हैं। भारत ही नहीं विदेशों में भी ऐसे एक-दो नहीं सैकड़ों संगठन हैं, जो स्वयंसेवकों द्वारा स्थापित किये गये हैं और सफलता से स्वतंत्रतापूर्वक कार्य कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक अशोक साहू,मोती राम साहू पूर्व विधायक, डॉ सिया राम साहू पूर्व विधायक, रामकुमार भट्ट जिला पंचायत सदस्य,जिला महामंत्री द्वय क्रांति गुप्ता,वीरेन्द्र साहू,अम्ब्रिका चंद्रवंशी प्रदेश ओबीसी मोर्चा मंत्री,कार्यक्रम मंच संचालन व भाजपा के वरिष्ठ नेता विदेशी राम धुर्वे,जिलाउपाध्यक्ष संतोष पटेल,नितेशअग्रवाल,देवकुमारी चंद्रवंशी, जशविन्दर बग्गा,राजेंद्र चंद्रवंशी,जिला भाजपा मंत्री सुरेश दुबे,रोशन दुबे, नीतू शर्मा, रामकृष्ण साहू जिला पंचायत सदस्य,बसन्त नामदेव जिला सोशल मीडिया संयोजक,पन्ना चंद्रवंशी,एवं जिला के 14 मंडल अध्यक्ष और महामंत्री, मंत्री,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर चन्द्राकर,नगरी पालिका नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु तिवारी,मंजीत बैरागी, महिला मोर्चा महामंत्री,मंत्री और सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
