नवा रायपुर का सीबीडी बनेगा इनोवेशन हब, सीएम साय 90 हजार वर्गफीट बिल्डएरिया का सौंपेंगे आंवटन

तहलका न्यूज रायपुर// मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी 11 मार्च को दो आईटी कंपनियों को नवा रायपुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) में 90 हजार वर्गफीट बिल्ट-अप एरिया का आबंटन आदेश सौंपेंगे, जहां ये कंपनियां आईटी इकाईयों की स्थापना तथा संचालन करेंगी। मुख्यमंत्री साय और वित्त मंत्री चौधरी की मंशा के अनुरूप नवा रायपुर अटल नगर को इनोवेशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में सर्विस सेक्टर उद्योगों को आकर्षित करने के लिए अनुकूल नीति एवं परिस्थितियां समग्र रूप से निर्मित की गई हैं, ताकि आईटी कंपनियां नवा रायपुर में अपनी इकाइयां लगाने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने को संकल्पना को साकार करने के लिए आईटी कंपनियों को आकर्षक दर स्थापित करने के लिए आबंटित किया जा रहा है। प्रदेश में युवाओं को आईटी सेक्टर में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय आईटी-आईटीज कंपनियों को प्रदेश के विभिन्न तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों से भी जोड़ा जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा आईटी-आईटीज कंपनियों में कार्यरत युवाओं को उचित आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल से समन्वय भी स्थापित किया गया है।
10 हजार को मिलेगा रोजगार
नवा रायपुर अटल नगर, सेक्टर-21 में प्राधिकरण द्वारा कॉम्प्लेक्स निर्माण किया बया है। इस बहुमजिल काम्प्लेकस में आईटी- आईटीज कंपनियों को आवंटन हेतु लगभग 2 लाख 80 हजार वर्गफीट बिन्ट-अप काफल किएकित किया नया है। जिसमें आईटी- आईटीज संबंधित कार्यालयों के संचलन से लगभग 10,000 कुशल रोजगार अवसरों का प्रत्य और अप्रत्यक्ष स्पा से सूजन होला।
दो कंपनियों के आए आवेदन
प्रथम चरण में प्राधिकरण को कंपनियों मेसर्स स्क्वेयर थिजलेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद एवं मेसर्स रेडिकल माइड्स टेक्नॉलाजिस प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली से आवेदन प्राप्त हुये है। दोनो आवेदकों का कुल वार्षिक टर्न ओवर 110 करोड़ रुपए से उपर है, जिनमें वर्तमान में लसमय 6,500 कुशल कर्मचारी आईटी आईटीज संबंधित मातिविधियों में कार्यरत है। आवेदनकर्ताओं द्वारा कुल १० हजार वर्गकोट के बिल्ट- अप के लिए आवेदन प्राप्त हुए है जिससे लगभग 2.200 कुशन रोजगार के अवसरों का सुजन होगा। इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा पुनः आवेदन आमंत्रित किये गये है जिससे मेसर्स टेल परफॉर्मेस प्राइवेट लिमिटेड सुरुवान एवं केसर्स एवं आरारच नेक्सट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड हैदरावाद से आवेदन अपेक्षित है। उक्त कंपनियों द्वारा लममम। लाख 60 हजार वर्गफीट में आईटी-आईटीज इकाइयों के संचालन के लिए आवेदन किये जाने को संबचना है जिससे लममता 3,800 कुशल रोजगार के अवसरों का सुजन होगा।