कबीरधाम विशेष

ग्रामीणों को मिलेगी पेयजल की सुविधा: जल जीवन मिशन; भंडारपुर, सिंघनगढ़ समेत 8 गांवों का सांसद ने किया दौरा

सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सुकतरा, भंडारपुर, सिंघनगढ़, गगरिया खम्हरिया, मोहगांव, बीजाबैरागी, भगवताटोला व बाजार चारभाठा का सांसद संतोष पांडेय ने दौरा किया। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।सांसद संतोष पांडेय ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत उनके प्रयास से ग्राम सकतरा में 60 लाख 47 हजार व सिंघनगढ़ में 48 लाख 6 हजार की लागत से पानी टंकी निर्माण व पाइप लाइन विस्तार का जायजा लिया। सांसद पांडेय ने ग्राम गगरिया खम्हरिया में 1 करोड़ 6 लाख 71 हजार, ग्राम मोहगांव में 88 लाख 95 हजार, ग्राम बीजाबैरागी में 109 लाख 81 हजार व भगवताटोला में 91 लाख 68 हजार रुपए व 1 करोड़ 26 लाख 68 हजार रुपए स्वीकृत होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त ग्रामों में शीघ्र ही पानी टंकी निर्माण व पाइप लाइन का विस्तार का कार्य किया जाएगा। इसके तहत गांव के घर-घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचेगा|संक्रमण से सावधानी बरतने की अपील: सांसद ने ग्रामीणों को कोरोना के मद्देनजर सावधानी बरतने व शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। इस दौरान सिंघनगढ़ के सरपंच व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भगवानी साहू, भाजपा के मंडल महामंत्री राजेंद्र साहू, सुकतरा सरपंच कोमल साहू, उपसरपंच अटल सिंह सेंगर, घासी राम निषाद, कांशी पाली मौजूद थे|रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम में हुए शामिल: सांसद पांडेय ग्राम गगरिया खम्हरिया में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा व ग्राम बाजार चारभाठा में आयोजित महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना कर कथा श्रवण किया।

Related Articles

Back to top button