अन्य ख़बरेंअपना जिलाटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

भिलाई के बड़े व्यापारी प्रदीप खंडेलवाल 420 में गिरफ्तार हुए, जानिये मामला?

तहलका न्यूज // दुर्ग जिला सिटी कोतवाली थाना में एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसके अनुसार न्यू कमला मेडिकल एवं किराना व्यवसायी, तालपुरी लोटस 2 निवासी प्रदीप खंडेलवाल के ऊपर उनकी बहू ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए, दुर्ग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके ससुर प्रदीप खंडेलवाल ने एक जमीन को फर्जी मुख्तियार नामा तैयार कर 6 करोड़ में सौदा कर ,1 करोड़ बयना भी बैंक के जरिये भी ले लिया। मामला 2020 का बताया जा रहा है, इसी रिपोर्ट पर काफी दिनों से पुलिस को आरोपी प्रदीप खंडेलवाल की पतासाजी जारी थी, पर क्षेत्र के मशहूर व्यापारी होने की वजह से वह अपनी पहचान पहुंच का हवाला देते हुए बचता फिर रहा था, बीती रात कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, कार्यवाही पूरी कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।



बाईट :— थाना प्रभारी कोतवाली दुर्ग शिव नारायण सिंह,

Related Articles

Back to top button