मानपुर-मोहला-चौकी

नक्सलियों की एक और घातक रणनीति विफल, घातक हथियार बारूद समेत आईडी बनाने का सामग्री बरामद

तहलका न्यूज़ मोहला से योगेन्द्र सिगने की रिपोर्ट

मोहला मानपुर -मोहला विकासखंड के अंतिम क्षेत्र व महाराष्ट्र गढ़चिरौली जिले के बॉर्डर पर स्थित परवीडीह बैस कैंप पर नक्सली अपनी घातक नजर बनाए हुए हैं। परवीडीह बैस कैंप मे तैनात आईटीबीपी के अफसर और जवानों ने कैप से चंद किलोमीटर दूर फिर से नक्सलियों की आईडी बनाने का सामान, प्रेशर कुकर, 12 बोर के हथियार ,सहित बारूद प्लास्टिक के बैरल में जमीन मे डंप सामग्री को बरामद करने में सफलता हासिल की है।उल्लेखनीय है कि परवीडीह बेस कैंप से 4 किलोमीटर दूर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के पहुंच विहीन अंतिम गांव कातुलझोरा और उसके आसपास लगातार नक्सलियों के मूवमेंट की खबर आईटीबीपी के अफसरों को मिलती रही प्राप्त खबरों का विश्लेषण करते हुए आज सुबह 6: बजे के लगभग आईटीबीपी 44 वी वाहिनी के सेनानी अनिल कुमार अकरणिया के निर्देश व आईटीबीपी के द्वितीय कमान मनीष भाटिया के मार्गदर्शन में उप सेनानी विजयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में अत्याधुनिक हथियारों से लैस ससस्त्र फोर्स ने सर्चिंग अभियान शुरू किया दोपहर बाद कातुलझोरा के घने जंगल में प्लास्टिक के बैरल में जमीन पर डप नक्शल सामग्री को आईटीबीपी के जवानों ने डिटेक्ट किया जिसे मोहला मुख्यालय देर शाम लेकर फोर्स पहुंची है।


कैप में बनाए हुए है नक्सली नजर-परवीडीह बेस कैंप के नजदीक कातुलझोरा के जंगल में 10 जून को आईटीबीपी व पुलिस के जवानों को घातक चोट पहुंचाने आईडी फिक्स किये हुए ये जिसे आइटीबीपी के कैंप प्रभारी दिनेश चंद्र बडोला की टीम ने डिटेक्ट करते हुए स्पॉट पर ही निष्क्रिय कर दिया था। नक्सलियों के इस पैठ वाले इलाके में कैंप खुलने से माओवादी संगठन बौखलाया हुआ है इलाके में नक्सली किसी बड़ी खून बहाने की साजिश को अंजाम देने के फिराक में है।
2 यह सामग्री हुई बरामद-आईटीबीपी के संघन सर्चिंग में प्रेशर कुकर, बारूद, बिजली का तार, आईडी बनाने की सामग्री, 12 बोर कट्टा, वॉकी टॉकी , ट्रांसमीटर, दवाई, रिसीवर बैनर टेंप्लेट इत्यादि बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button