राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस कार्यक्रम पर क्लेटर विनीत नंदनवार ने शामिल होकर बच्चो को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा…

कलेक्टर विनीत नंदनवार का भव्य तरीके से स्वागत
दंतेवाड़ा। विकासखण्ड गीदम अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय नवीन महाविद्यालय जावंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर विनीत नंदनवार शामिल हुए, छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर का ढोल बाजे के साथ छत्तीसगढ़ी परंपरा के साथ भव्य तरीके से स्वागत किया।
छात्र -छात्रओं ने स्थानीय गीत पर बड़े ही मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी उपस्थित बच्चों को कलेक्टर ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ,बच्चों को अंग्रेजी की पाठशाला के बारे में अवगत कराया और कहा कि अंग्रेजी से डरे नहीं सीखें। लगातार प्रयास से आप बेहतर कर पाएंगे। कलेक्टर ने छात्र छात्राओं को इस अवसर पर कलेक्टर नंदनवार ने राज्य स्तर में एनएसएस परेड हेतु चयनित हुए प्रतिभागी दिनेश कुमार पोडियाम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिले में आयोजित खेल दिवस पर क्रिकेट टीम विजेता आस्था विद्या मंदिर को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में कलेक्टर के द्वारा आम के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।