छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

स्कूल संधारण के कार्य में रुचि नहीं दिखाने वाले एजेंसियों को जारी होगा नोटिस, फिर भी प्रोग्रेस नहीं तो ब्लैक लिस्ट करने की होगी कार्यवाही

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की समीक्षा बैठक के दौरान निगम आयुक्त रोहित व्यास ने दिए निर्देश

भिलाई. स्कूलों के संधारण कार्य में रुचि नहीं दिखाने वाले एजेंसियों को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद काम भी प्रोग्रेस नहीं मिली तो ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी। स्कूल संधारण का कार्य आदेश जारी होने के बाद भी आठ एजेंसी ने अब तक काम प्रारंभ नहीं किया है तथा फरीदनगर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला संधारण कार्य के लिए कार्यरत एजेंसी में मेसर्स वाई के इंटरप्राइजेज के कार्य में कोई भी प्रगति प्राप्त नहीं हो रही है इसके अलावा मॉडल टाउन में स्थित स्कूल के संधारण कार्य के लिए कार्यरत एजेंसी साहिल कंट्रक्शन के कार्य में भी कोई प्रोग्रेस नहीं है। इन एजेंसियों के कार्य में प्रगति नहीं मिलने पर इन्हें ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी। दरअसल आज निगमायुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों की बैठक आहूत की थी। जिसमें शाला संधारण की गहन समीक्षा उन्होंने की और लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने शासन की योजनाओं तथा महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। प्रमुख रूप से निगम आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मापदंडों के अनुरूप कार्यों, मुख्यमंत्री मितान योजना, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स योजना, सड़क मरम्मत कार्य, वेंडिंग जोन, बेरोजगारी भत्ता, आयुष्मान कार्ड, गोधन न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय का संधारण कार्य आदि की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आज की बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, मनोज ठाकुर एवं बी.के. देवांगन, समस्त जोन आयुक्त, विभाग प्रमुख, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं निगम के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button