कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

मैनपुरा में लगी एटीपी मशीन को तोड़कर नकदी चुराने का प्रयास

पंडरिया थाना क्षेत्र के मैनपुरा बिजली ऑफिस में एटीपी मशीन तोड़कर पैसा चोरी करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के कब्जे से घटना में उपयोग लोहे का रॉड जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ बंटी पिता शिव कुमार महिलांग (24) ग्राम मैनपुरा का रहने वाला है। आरोपी ने 10 जनवरी की रात मैनपुरा बिजली ऑफिस में घुसकर चोरी का प्रयास किया। बिजली बिल भुगतान करने वाले एटीपी मशीन रूम का ताला तोड़कर मशीन के पिछले हिस्से को राॅड से तोड़कर चोरी का प्रयास किया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 457, 380, 511 के तहत अपराध दर्ज किया। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध बंटी से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी द्वारा एटीपी मशीन की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है। यहां पर गार्ड तैनात किए जाने की जरूरीत है। ताकि इस तरह की घटनाओं पर विराम लग सकें।

Related Articles

Back to top button