छत्तीसगढ़ स्पेशलधमतरी जिला

पडोसी महिला के साथ गाली-गलौज कर किया मारपीट, FIR दर्ज

धमतरी।विध्यवासिनी वार्ड निवासी महिला ने पड़ोसी पर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वे घर पर थी तो पडोसी महावीर साहू घर के पास आकर गाली गलौज कर रहा था जिसे घर से बाहर निकलकर बोली मुझे क्यो गाली दे रहे हो। तो वह आवेश में आकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए आज मैं तुमको जान सहित खतम कर दूंगा कहते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा गला को पकड लिया व मेरे बाल को खिचा है जिससे मेरे गला में चोट आया है एवं सिर में दर्द है। इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी महावीर साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है. और जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button