समनापुर के 70 बच्चों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र का किया वितरण
ग्राम सोमनापुर नया स्थित हाईस्कूल में अध्ययनरत 70 छात्र-छात्राओं को स्थायी जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। पंडरिया एसडीएम ने सर्टिफिकेट वितरण किया। विद्यालय में सोमनापुर, करपी कला, डोमनपुर, भरेवापारा, नवागांव, दलपी, नरसिंहपुर, झिरियाकला, बुचीपारा, दलपुरवा, पुतकी खुर्द के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं।संस्था प्राचार्य ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति एवं अन्य शासकीय कार्यों में लाभ लेने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाने लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस सत्र लगभग 100 विद्यार्थियों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर वितरण किया गया। प्रतिवर्ष छात्रों से निर्धारित दस्तावेज मंगवाकर स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाया जाता है। इस कार्य में प्राचार्य संतोष कुमार साहू, शिक्षक योगेश गुरुदीवान, महेश जायसवाल, नेतराम वर्मा, पुखराज सिंह राज, पलटन पटेल, सुनील श्रीवास्तव, बुद्धु राम बघेल, प्रताप सिंह राठौर, राजेश गुप्ता, कार्तिक राम खूटे, शिवकुमार बंजारे, प्रतिमा शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद डड़सेना, संकुल समन्वयक प्रतिमा शर्मा, कमल पटेल, भुवन सिंद्राम, रामायण मरावी का सहयोग रहा।