मुंगेली जिला

स्कूल में विवाद, पढाई हो रही प्रभावित

मुंगेली। मुंगेली जिले में ग्रामीणों और शिक्षकों के बीच हुए विवाद के बीच प्रधानपाठक ने स्कूल में ताला जड़ दिया है. शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं होने का हवाला देकर प्रधान पाठक ने यह किया. इधर सप्ताह भर से भी ज्यादा समय से स्कूल बंद रहा फिर भी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी गई है. जिसके बाद ग्राम के सरपंच और ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर से करते हुए स्कूल संचालन कराने की मांग की है. इधर सप्ताह भर से स्कूल में ताला बंद रहने की खबर से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने स्कूल संचालन प्रारंभ करवा दिया है.

आखिर आधुनिक डिजिटल युग में सप्ताह भर से भी ज्यादा समय तक स्कूल बंद रहने की सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को क्यों नही दी गई है और यदि सूचना दी गई तो समय रहते मसले का निराकरण क्यों नही किया गया. वहीं स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई इसके लिए जिम्मेदार कौन है यह बड़ा सवाल है. इधर खबर है कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कलेक्टर राहुल देव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जाहिर किया है.

Related Articles

Back to top button