बाहरी व्यक्ति जो शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में किराए के मकान में बिना किसी आवश्यक दस्तावेज के रह रहे है, ऐसे मकान मालिकों/ किरायेदारों पर करें सख्त कार्यवाही के निर्देश
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा क्राइम मीटिंग ली गई।
जिले के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को वाहन दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने दिया गया सख्त निर्देश।
होटल, ढाबा, गुण फैक्ट्री एवं अन्य निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों का संचालक को रखना होगा संपूर्ण दस्तावेज संबंधित थाने से करवाना होगा सत्यापन।
बाहर से आने वाले छोटे बड़े व्यापारियों को थाने में कराना होगा मुसाफिरई दर्ज।
अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाई आदि के परिवहन एवं बिक्री पर लगाएं पूर्णता अंकुश अपराधिक तत्वों पर करें सख्त से सख्त कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राईम मिटिंग लिया गया।मीटिंग में सर्वप्रथम जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को थाना चौकी बेसकैंप आदि के समीप से होकर गुजरने वाले रोड के किनारे अनावश्यक झाड़ियों को साफ करवाने तथा पुल पुलिया, अंधा मोड़ एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में आवश्यक सांकेतिक चिन्ह संबंधित विभाग से चर्चा कर लगवाने निर्देशित किया गया है। जिससे यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने तथा वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शहरी एवं ग्रामीण वनांचल इलाकों में जाकर यातायात जागरूकता संबंधी अभियान चलाकर आम जनों को यातायात के नियमों की जानकारी दें, तथा दुपहिया वाहन पर तीन सवारी ना चलने, हेलमेट का उपयोग करने, वाहन में नंबर अवश्य अंकित कराने, वाहन के आवश्यक दस्तावेज साथ रखने एवं फोर व्हीलर पर चलते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, दाएं और बाएं मुड़ते समय इंडिकेटर का उपयोग करने, वाहन का फिटनेस जांच समय-समय पर कराने, नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाने, वाहन गति सीमा में चलाने, वाहन चालकों को समझाइश देवें तथा तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करने कहा गया, साथ ही थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट की कार्यवाही किया जाये ताकि बढ़ते अपराध जिसमें महिलाओं तथा बालक, बालिकाओं, पर घटित होने वाले अपराधों तथा चोरी, अवैध, शराब बिक्री, अवैध गांजा, परिवहन, जुआ, सट्टा जैसे अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने कहा गया है। जिससे अपराध तथा अपराधियों पर पूर्ण अंकुश लगाई जा सके। असामाजिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्ति जो बाहर से जिले के प्राइवेट संस्थानों/गुड फैक्ट्री आदि में रोजगार के बहाने आकर किसी गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते हैं, पर निगाह रखनें, बाहर से आए व्यक्तियों की पूरी जानकारी थानें में अवश्य रखने, समय-समय पर होटल, ढाबा, लाज, को चेक करने तथा संचालक को अधिनस्थ कर्मचारियों का पूर्ण लीगल डॉक्यूमेंट रखने तथा एक प्रति थाने में देकर वेरीफिकेशन कराने समझाइश देने व थाना क्षेत्र के उन मकानों को चेक करें जिसमें बाहरी लोग किराए पर रहते हैं, जिसमें यदि कोई असामाजिक तत्व बिना किसी लीगल दस्तावेज के पाया जाता है, तो किराएदार एवं मकान मालिकों पर उचित कार्यवाही करें। थाना क्षेत्र के आमजनों को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने, कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के नए वेरिएंट से बचाओ के लिए अधिक से अधिक लोगों को मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बड़े आयोजन ना करने समझाइश देने कहा गया है। जिले के समस्त थाने वार पूर्व के लम्बित गंम्भीर अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाने, लंबित अपराधों का जल्द से जल्द जांच पूर्ण कर जप्त माल के साथ न्यायालय में प्रस्तुत करने, शिकायत का जल्द निराकरण करने, जप्त माल को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखनें, गुम इंसान एवं फरार आरोपियों की पतासाजी को गंभीरता से लेते हुये गुम इंसानों की दस्तयाबी का हरसंभव प्रयास करने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने तथा नक्सल थानों तथा कैम्पों में लगातार सूचना के आधार पर सर्चिंग करते हुये नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने, थाना क्षेत्र में किसी भी छोटे या बड़े अपराध घटित होती है तो उसकी सूचना तत्काल देने कहा गया। क्राईम मिटिगं में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर.मंडावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन.के. बेंताल, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगार , उप पुलिस अधीक्षक नक्सल पी.आर. कुजुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी एंव कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।