कबीरधाम विशेष

कवर्धा की खबर : पुलिस के द्वारा बुलेट मोटर साइकल के तेज ध्वनि मामले में 8 चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही।

मोटरसाइकिल में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने एवं यातायात के नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कपिल चंद्रा के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्टंट करते तथा तेज आवाज वाले साईलेंसर लगाकर दुपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कोतवाली पुलिस के द्वारा कार्यवाही करने टीम गठित की गई है। इसी तारतम्य में दिनांक-03/01/2022 को वाहन चेकिंग के दौरान तेज आवाज/ पटाखे की आवाज वाले साइलेंसर लगाकर वाहन चला रहे दुपहिया वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है जिसमें (1) विक्की सिंह राजपूत उम्र 29 वर्ष वाहन क्रमांक सी.जी. 08 ए.डी. 3549, (2) राम किशन साहू वाहन क्रमांक सी.जी. 09 जे.के. 4096, (3) पलास चौहान उम्र 22 वर्ष वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एल.डी. 1610, (4) विजय कश्यप, वाहन क्रमांक सी.जी. 09 -5193, (5) गौरव चंद्रसेन उम्र 19 वर्ष वाहन क्रमांक सी.जी. 09 जे.एल. 5674, (6) राहुल मरकाम उम्र 22 वर्ष वाहन क्रमांक सी.जी. 09 जे.एम. 3369,(7) अमन कोसले उम्र 19 वर्ष वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एन.ए. 3366, (8) ए.डी. कुर्रे उम्र 21 वर्ष वाहन क्रमांक 09 जे.एल. 7222, उक्त वाहन चालकों के द्वारा तेज आवाज वाले साइलेंसर/ बिना नंबर के वाहन चलाते पाए गए जिनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 6400/ रुपये का सामान शुल्क वसूल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कपिल चंद्रा के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली से सहायक उपनिरीक्षक कौशल साहू, प्रधान आरक्षक शमशेर अली, आरक्षक गज्जू राजपूत का सराहनीय योगदान रहा यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button