पंडरिया के नवागांव में उल्लासपूर्ण मनाया गया सन्त बाबा गुरु घासीदास जयंती
सतनाम धर्म को विश्वपटल पर फैलाने वाले परम् पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 265 वीं जन्म जयंति समारोह विकास खंड पंडरिया के ग्राम पंचायत नवागांव हटहा में बड़े ही हर्ष उल्लासपूर्ण वातारवरण मे मनाया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोती राम चंद्रवंशी पूर्व विधायक पंडरिया ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में तुलस कश्यप उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया, सेवा राम कुर्रे अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत पंडरिया, धनराज डाहिरे जनपद सदस्य पंडरिया, पुरषोत्तम निर्मलकर महामंत्री भा.ज.यु. मोर्चा कुंडा उपस्थित हुए । उक्त समारोह मे मुख्य अतिथि की आसन्दी से सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने कहा कि सतनाम धर्म के संस्थापक पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने मानव समाज को सत्य का संदेश देकर सही दिशा में चलने का मार्ग दिखाया । बाबा जी का उपदेश निश्चित रूप से मानव जीवन के लिए अत्यंत ही अनुकरणीय है, अतः हम सभी को बाबा जी के उपदेशों का अनुशरण कर जीवन में आत्मसात करना चाहिए । उन्होंने कहा कि बाबा जी के उपदेशों को लेकर चलने वाला व्यक्ति कभी जीवन में असफल नही हो सकता अपितु सर्वदा सम्मान प्राप्त करेगा ।श्री भट्ट जी ने आगे कहा कि बाबा जी के संदेश मनखे मनखे-मनखे एक समान का अनुसरण कर समाज में एकता की भावना से संगठित होकर कार्य करें और समाज को विकास की दिशा में आगे ले जायें । ग्राम नवागांव हटहा के ग्रामीणों की मांग पर श्री भट्ट जी ने आने वाले समय में पचरी निर्माण कार्य कराए जाने हेतु ग्राम वासियों को आश्वस्त कराया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक मोती राम चंद्रवंशी ने सतनाम धर्म के प्रतीक पवित्र जैत खम्भ का पूजा अर्चना कर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महान संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी ने सन 1756 में अवतरित होकर बिखरे हुए समाज को संगठित कर समाज में व्याप्त कुरूतियों दूर करके दलित शोषित वर्ग का उत्थान किया । उन्होंने आगे कहा कि सतनाम धर्म के उपासक परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास ने मानव समाज को सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी जिसके फलस्वरूप आज करोड़ों लोग विश्व मे सतनाम धर्म अनुयायी है मैं स्वयं भी बाबा जी के सतनाम धर्म पर आस्था और विश्वास रखता हूँ व उस महान संत के उपदेशों पर चलने का हरसंभव प्रयास करता हूँ ।उपरोक्त अवसर पर उपस्थित समस्त अतिथियों ने सभा को संबोधित कर बाबा के उपदेशों पर प्रकाश डाले । उपरोक्त कार्यक्रम में मानव कल्याण सेवा समिति के सभी सदस्य गण के साथ विजय धृतलहरे सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव हटहा, ढेलऊ राम, अनुज राम डाहिरे, दुर्गा यादव, बाबूदास डाहिरे,दिलिप पटेल,सत्रुहन डाहिरे,रमेश बाँधेकर, अमर चंद डाहिरे, अशोक कुमार, जयराम डाहिरे, भरत लाल, लतेल राम, दशरथ, रमेश, दयाराम सहित भारी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक जन उपस्थित रहे ।