छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
अज्ञात चोरो ने नकदी और चांदी के पायल को किया पार
रायपुर। आरडीए कॉलोनी में चोरी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत महिला ने टिकरापारा थाने में की है. और पुलिस को बताया कि अपने घर में ताला बंद करके सपरिवार अपनी दीदी के गांव आरंग गयी थी. मकान में लगे ताला का एक चाभी घर में काम करने वाली लड़की अपने पास रखी थी व एक चाभी को पड़ोस में रहने वाली भाभी के पास छोड़ी थी. सुबह पड़ोसी ने फोन से बताई की तुम्हारे घर में चोरी हो गया है। सामान फैला हुआ है तब घर आकर देखी तो घर के आलमारी में रखे नगदी 30,000 रूपये व गुलक को फोड़कर करीब 10,000 रूपये व एक चांदी का पायल किमत 5000 रूपये, एक सोने का लाकेट काला मोती से गुथा हुआ था. जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति घर में लगे ताला को खोलकर चोरी कर ले गया. महिला की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी गई है.