छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

चोरी की वारदात:पिकनिक पर गया परिवार, घर से जेवर पार

खमतराई जागृति नगर में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर 4 लाख से ज्यादा का जेवर पार कर दिया। जब चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, तब पूरा परिवार पिकनिक मनाने गया था। देर रात लौटने पर देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर सामान भी बिखरा हुआ है और आलमारी में रखे पैतृक जेवर गायब थे।

13 दिन की जांच के बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है, लेकिन अब तक चोर का क्लू नहीं मिल पाया है। पुलिस ने बताया कि जागृति नगर में मो. यासीन (33) का मकान है। यासीन 2 जनवरी को परिवार के साथ पिकनिक मनाने गरियाबंद गए थे। वहां से आधी रात को लौटे। तब देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है। चोर आलमारी का लॉक तोड़कर 4 लाख से ज्यादा के जेवर ले गए जो 22 साल पुराना है। इसके अलावा कुछ कैश भी ले गए हैं। चोरों ने घर के एक-एक सूटकेस को खंगाला है। किचन की भी तलाशी ली। चोरों को जो मिला, उठाकर ले गए। तीन जनवरी को यासीन ने खमतराई थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखवाई। तब से पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस ने मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका।

Related Articles

Back to top button