मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हिंदू संगम बोड़ला में शामिल, यज्ञ में छत्तीसगढ़ की समृद्धि की प्रार्थना, मंच में साधु संत विराजमान रहे

कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड मुख्यालय में 5दिवसीय आयोजित हिंदू संगम में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। उन्होंने संगम में आयोजित यज्ञ में भाग लिया और छत्तीसगढ़ की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की, साथ समाज प्रमुखो के साथ समरसता को जागृत करने और हिन्दुओ का जगाने एव भेदभाव को मिटाने का सन्देश देते हुए संत समाज के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण किया. समाज प्रमुखो का साल श्री फल और भगवान श्री राम जी का तैली चित्र से सम्मान किया गया. नामदेव समाज से बसंत नामदेव को मंच पर स्थान दिया और सम्मानित भी किया गया.



पांच दिवसीय हिंदू संगम बोड़ला में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन सफल रहा । 29 जनवरी को होने वाली धर्मसभा और संध्या काल में आरु साहू का छत्तीसगढ़िया कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ होगा. समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडे, भावना बोहरा विधायक, समाज प्रमुख पर कार्यक्रम का साक्षी बने.