बजरंगदल ने किया हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन,अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से दिया राज्यपाल, राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
पंडरिया–कवर्धा जिला ने हिजाब पर चल रहे विवाद के विरोध में व कर्नाटक के हिन्दू विद्यार्थियों के समर्थन में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया, बजरंगदल जिला कबीरधाम में अलग अलग तहसील पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया जिसमे मुख्य विषय भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए sdm के माध्यम से जिले के चारो विकास खण्ड में राज्यपाल,प्रधानमंत्री, रास्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौप कर मांग किया,पंडरिया नगर में यह कार्यक्रम महामाया चौक पर सम्पन्न हुआ प्राशासन द्वारा रैली की अनुमति नही देने पर बजरंगदल ने महामाया चौक में ही मंच बना कर अपना प्रदर्शन किया,जिसमे मुख्य वक्ता जिला धर्मजागरण प्रमुख नंद कुमार चंद्रवंशी व विहिप कृतिक प्रमुख पं हलधर प्रसाद शर्मा जी ने अपना विषय हिजाब व वर्तमान में चल रहे जिहाद को विस्तृत में समझाया, बजरंगदल जिला सह संयोजक सुमित तिवारी के नेतृत्व में यहां प्रदर्शन हुआ सुमित तिवारी ने बताया कर्नाटक में महाविद्यालय व विद्यालय से शुरू हुए हिजाब का मामला देश भर में माहौल बिगड़ता जा रहा है कुछ दिन पूर्व भगवा समर्थन कर रहे बजरंगदल कार्यकर्ताओ को चाकू से हमला किया गया जिससे मौत हो गई है लगातार यह मामला बढ़ता जा रहा है कवर्धा बजरंगदल इस विषय पर मांग करता है कि किसी भी सरकारी गैर सरकारी संस्थाओ में एक ड्रेस कोड तय हो जिससे किसी भी प्रकार के धर्म को समर्थन न मिले और भारत को हिन्दू रास्त्र बनाया जाए अपराधियों पर उचित कार्यवाही हो इन सभी विषयों को लेकर बजरंगदल ने सैकड़ो संख्या में प्रदेशन किया इस प्रदर्शन में जिला सह संयोजक बजरंगदल शैलेन्द्र साहू,गौ रक्षा जिला सह संयोजक अपेन्द्र,जिला सृरक्षा प्रमुख राहुल राजपूत, संदीप गुप्ता, बृजेश तिवारी,अजित पाठक बोड़ला नगर के द्वारा और जिला सत्संग प्रमुख हेमन्त चंद्राकर नगर संयोजक चंद्रप्रकाश बारमते,कुंडा राजेश यादव सहित कुंडा व अन्य क्षेत्रों से हिन्दू युवा साथी उपस्थित रहे