कर्मचारिओ के वेतन के संबंध मे IAS का बड़ा फैसला -“परेशानी दूर नहीं हुई तो मैं भी नहीं लूंगा वेतन”
रायपुर| राजधानी रायपुर के नगर निगम मे कार्यरत कर्मचारियों को अभी तक वेतन प्राप्त नहीं हो पाया है,जिसके कारण निगम के कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल ने निगम के कमिश्नर IAS प्रभात मलिक से मुलाकात की। जिसके बाद IAS ने कर्मचारियो को उनके वेतन के लिए उन्हे आश्वासित करते हुए कहा की -परेशानी दूर नहीं हुई तो मैं भी नहीं लूंगा वेतन |
प्रभात मलिक ने कहा कि फरवरी में वेतन कुछ तकनीकी वजहों से देर से मिला, मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि जब तक चतुर्थ और तृतीय वर्ग कर्मचारियों का वेतन का भुगतान नहीं होगा मैं अपनी सैलेरी नहीं लूंगा। मार्च में सभी को समय पर सैलेरी मिलेगी।
ये है पूरा मामला
नगर निगम सूत्रों का कहना है कि इस बार नगर निगम की आर्थिक हालत कुछ ठीक नहीं है। जिसकी वजह से कर्मचारियों को जहां हर महीने 5 से 6 तारीख को वेतन मिल जाया करता था, जनवरी और फरवरी में वेतन 11 और 18 तारीख को मिला। इन महीनों में वैसे तो निगम जमकर संपत्ति कर की वसूली करता है परंतु इस बार देरी से होने के कारण निगम के पास रुपयों की कमी रही।
दूसरी तरफ नगर निगम को सरकार से मिलने वाले फंड में भी देरी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक 90 करोड़ रुपए जो सरकार से मिलने थे, उसकी जगह सिर्फ 60 करोड़ रुपए ही मिले जिसके चलते कर्मचारियों को वेतन देने में दिक्कतें आ रही है। हालांकि मीडिया में इस तरह की बातों से महापौर एजाज ढेबर खंडन करते हुए कहते दिखते हैं कि कोई माली हालत खराब नहीं है, सब ठीक है व्यवस्था कर रहे हैं।