कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा : तालाब किनारे बाउंड्रीवॉल को तोड़ कर हो रहा हैं अवैध कब्जा , CMO से की गई कार्यवाही की मांग

कवर्धा : जिले में स्थित दर्री तालाब के किनारे नगर पालिका द्वारा बनाई गई बाउंड्रीवाल को तोड़कर अवैध कब्जा किया जा रहा है,जिसकी शिकायत नपा के सभी पार्षद और पार्षद पतियों ने नगर पालिका सीएमओ से की है। आरोप है कि नगर के वार्ड- 24 निवासी अजय बोथरा ने भूखंड क्रमांक- 121/ 122 दर्री तालाब के किनारे नगर पालिका के अधीनस्थ बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया है।

साथ ही वहां 4 नग गुलमोहर प्रजाति के झाड़ को काटकर लगभग 500 वर्गफीट तक अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया है। इससे नगर पालिका को संपत्ति का नुकसान पहुंचा है। इसे लेकर पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिन्हा, हिरेन्द्र सतनामी, कपिल जायसवाल, राजेश गुप्ता, पार्षद उत्तम गोप, देवुकुमार साहू ने नगर पालिका सीएमओ से शिकायत की है। शिकायत करते हुए मौके की जांच कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button