कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा : रेंगाखार के रास्ते हो रही थी तस्करी,पुलिस ने धर दबोचा:

कवर्धा| सहसपुर लोहारा पुलिस ने ओडिशा से कार में गांजा लेकर बालाघाट (मप्र) की ओर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो खरोरा (रायपुर) के रहने वाले हैं। तस्करों के कब्जे से 2.30 लाख रुपए के गांजा बरामद किया गया हैं। पकड़े गए आरोपी मे से एक बाइक चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है।

लोहारा टीआई अनिल शर्मा के मुताबिक आरोपी पवन पिता रिखीराम साहू (34) और कमलेश पिता नंदकुमार पुरानिक (22) ओडिशा से कार क्रमांक- सीजी 04 एलवी 3933 में 15 पैकेट में 23 किलो 200 ग्राम गांजा लेकर बालाघाट (मप्र) की ओर जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर रेंगाखार तिराहे पर बेरिकेटिंग कर पुलिस ने नाकेबंदी की। चेकिंग के लिए कार को रुकवाया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में छिपाकर रखे 23 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसकी कीमत 2.30 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई की गई है।पकड़े गए तस्करों में से एक पवन साहू पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम गोछिया में बीते साल बाइक चोरी हुई थी। खरोरा (रायपुर) में आरोपी पवन साहू पकड़ा गया था, जिसे जेल भी हुई थी। जिस कार में गांजा तस्करी की जा रही थी, उसे रायपुर के किसी अग्रवाल से किराए पर लिए थे।

Related Articles

Back to top button