छत्तीसगढ़ स्पेशलसूरजपुर जिला

पत्नी ने चुकायी एक थप्पड़ की इतनी बड़ी कीमत,पति ने ले ली बदले में जान

सूरजपुर। सूरजपुर के धरमपुर गांव का निवासी आरोपी बाबूलाल को अपनी पत्नी की हत्या के मामले में  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, धरमपुर निवासी आरोपी बाबूलाल का 15 फरवरी को अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जहां पत्नी सावित्री ने आरोपी पति को एक थप्पड़ मार दिया। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने फावड़ा से वार कर पत्नी की हत्या कर दी । वहीं रात होने के बाद आरोपी ने अपनी ही बाड़ी में पत्नी की लाश को जला दिया था। इसके बाद मृतका का बेटा जब 19 फरवरी को अपनी नानी के घर से वापस घर आया और अपनी माँ को नहीं देखने के बाद अपने पिता से पूछा तब पिता ने उसकी माँ की हत्या कर लाश को जलाने की जानकारी दी। जिसके बाद बेटे ने इसकी सूचना खड़गंवा पुलिस को दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया वहीं मृतका के जले हुए अवशेष को साक्ष्य के लिए जब्त आगे के कार्रवाई में जुट गई है। देखिये वीडियो-

Related Articles

Back to top button