छत्तीसगढ़ स्पेशल

ऑपरेशन ‘All clear’: 20 लाख रुपए का गांजा पकड़ाया

उत्तर प्रदेश के बांदा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस कप्तान बांदा अभिनंदन ने ऑपरेशन ‘All clear’ के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसओजी टीम और सिविल पुलिस टीम को लगाकर सोमवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की. पुलिस कप्तान ने अपनी एसओजी टीम और सर्विलांस और फोन के नेटवर्क के जरिए इस गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 कुंटल गांजा जब्त किया है. गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 20 लाख रुपए है.
लगभग 10 सालों से एक अंतर राज्य गैंग मादक पदार्थों की तस्करी उड़ीसा से लाकर बांदा में कॉलेज, सभी स्थानों पर करता था. ये गैंग ट्रकों और चार पहिया वाहनों के माध्यम से सप्लाई करते थे. जिस कारण ये कभी भी पुलिस के रडार में नहीं आते थे, लेकिन इस बार पुलिस कप्तान ने अपनी एसओजी टीम और सर्विलांस और फोन के नेटवर्क के जरिए इस गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 कुंटल गांजा जब्त किया है. गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 20 लाख रुपए है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि 1 महीने में तीन से चार चक्कर माल बांदा आता था. यानि 80 लाख का गांजा बांदा जनपद में आता था. साथ में एक ट्रक, एक जाइलो और एक बोलेरो भी जप्त की गई हैं. हालांकि कहीं ना कहीं इस कार्य में सत्ता में बैठे लोगों का हाथ होने की भी उम्मीद है तभी तो

Related Articles

Back to top button