कवर्धा की खबर : इंडियन गैस एजेंसी सह संचालक नवनीत गुप्ता गिरफ्तार
इंडियन गैस एजेंसी के आड़ में आरोपीगण संगठित होकर कर रहे थे चोरी की गैस की सप्लाई।
एल.पी.जी. के टैंकरनुमा कैप्सूल वाहन से गैस चोरी मामले में बोड़ला पुलिस की बड़ी कार्यवाही
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के द्वारा लगातार अपराधिक गतिविधियों पर अकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विश्वसनीय मुखबीर से हाईवे से होकर मध्यप्रदेश जाने वाली एल.पी.जी. गैस वाहन में गैस की चोरी की सूचनाए प्राप्त हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी बोड़ला के द्वारा उक्त सूचना से जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया। मामला अत्यंत गंभीर होने से तत्काल पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा थाना प्रभारी को टीम गठित कर हाइवे से गुजरने वाली वाहनों पर कड़ी नजर रखने निर्देशित किया गया। जिस पर दिनांक- 03.01.2022 को एक गैस टेंकर वाहन संदिग्ध हालत में बोडला से आगे खराब सडक पर खड़ा था जिसे थाना बोडला पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर विधिसम्मत घटना स्थल की तलासी ली गई व घटना स्थल से 03 संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर नाम पता पुछने पर तीनों ने अपना नाम कमश 01.नरेश कुमार पिता मंशुराम उम्र 30 साल सा रंजितपुरा थाना बज्जु
जिला बिकानेर राजस्थान।
- बिनाराम पिता बाबूराम उम्र 27 साल सा. हाड़िया थाना ओसियान जिला जोधपुर राजस्थान।
- मनोज पिता चनाराम विश्नोई उम्र 22 साल सा नगरासर थाना बज्जु जिला विकानेर राजस्थान सभी हाल मुकाम लालपुर रोड कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम का रहने वाले बताएं तथा घटना स्थल का सर्च करने पर 02 चार चक्का वाहन, 72 नग खाली सिलेडर 08 नग भरे सिलेंडर , नोजल पाईप 03 नग , गैस रेम्युलेटर, टार्च , मोबाईल एवं अन्य सामग्री बरामद किये गया था बरामद समान में एक कैप्सुलनुमा ट्रक खाली व भरा हुआ सिलेंडर, पिकअप वाहन व एक मारूति आर्टिका कार को घटना स्थल से जप्त किया गया पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर अंतर्राज्यीय स्तर पर कवर्धा से मंडला नेशनल हाईवे में गैस ट्रक ड्रायवर से सांठगांठ कर अवैध रूप से सिलेंडर को रिफिल कर बड़े शहरों में सिलेंडर को विभिन्न स्थानो पर अधिक दर पर खपाना बताया गया था। जिस पर थाना बोडला में अपराध पंजीबद्ध कर अपराध कमांक 02/22 धारा 407,411,285,34 भादवि 3,7 ईसी एक्ट (आवश्यक वस्तु अधिनियम ) कायम कर विवेचना में लिया गया, तथा सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया था। एवं उक्त अपराध के विवेचना क्रम में भरे हुवे सिलेंडर को खपाने के माध्यम की जांच व अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच बारीकी व गम्भीरता से लगातार की जा रही थी । गिरफ्तार आरोपियों से एक आरोपी नरेश जो इंडियन गैस एजेंसी कबीरधाम में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य कर रहा था जांच क्रम में पुलिस व जिला खाद्य विभाग कबीरधाम की सयुक्त टीम के द्वारा इंडियन गैस एजेंसी कबीरधाम के गोदाम व दस्तावेज की जांच की गई थी । जांच क्रम में गिरफ्तार आरोपियों का मेमोरेंडम कथन , आरोपियों से जप्त समान व दस्तावेज साथ ही जिला खाद अधिकारी कबीरधाम की जांच रिपोर्ट व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य के आधार पर इंडियन गैस एजेंसी कबीरधाम के सह संचालक नवनीत गुप्ता पिता चंद्रिका प्रसाद गुप्ता उम्र 31 वर्ष साकिन कलेक्टर कॉलोनी जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आरोपी के द्वारा अपने एजेंसी में रखे खाली सिलेंडर पर चोरी के गैस एल.पी.जी. को रिफिलिंग करा कर ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में ग्राहकों के द्वारा नंबर लगाकर पर्ची लेने पर आसानी से बेच कर अवैध धन अर्जित करने के साथ सरकार को वित्तीय क्षति पहुँचा रहा था। जिस पर आज दिनांक-18/01/2022 को कबीरधाम पुलिस के द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में कबीरधाम जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष ठाकुर के साथ थाना बोडला का सम्पूर्ण स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।